हार्दिक पंड्या के बिना गुजरात कितना मजबूत ?-IPL-2024

जैसा की गुजरात की मनेजमेंट ने हार्दिक पंड्या को कप्तानी से हटाकर सुभमण गिल को टीम का नेतृत्व करने का मौका दिया है ,सवाल यह है की क्या सुभमण गिल के नेतृव में टीम पिछले दो साल की तरह खेल पायेगी ?

हार्दिक पड्या टीम के कप्तान बनते ही पहले साल में टीम को आईपीएल ट्रॉफी दिला दी ,अब सुभमण गिल क्या मनेजमेंट के भरोसा पे खरा उतरेंगे ?
क्रिकेट के जानकर यह बता रहे है की सुभमण गिल भी एक संदर कप्तान साबित होंगे ,अभी युवा खिलाड़ी है उनमे जोश की कोई कमी नहीं है !

ऐसा मन जाता है की अगर टीम का माहौल अच्छा रहत यही तो टीम का प्रदर्शन भी अच्छा होता है ,लेकिन इस बार देखना यह की टीम का माहौल कैसा रहता है ,हार्दिक अभी भी गुजरात में बने हुए है ,देखना यह है की टीम उनकी एक्सप्रीएन्स का कितना उपयोग कर पाती है !

हालाकिं गुरत की bowlling बहुत ही मजबूत है ,उनके टॉप तीन बोलोर ने तो पिछले साल कहर ढाह दिया था ,ओपनिंग करने आते मोहमद शमी शुरुआती झटका दे जाते ,फिर बिच के ओवरों में नूर हसन और रशीद खान कहर बन कर टूटते थे !

हार्दिक पंड्या के बिना गुजरात कितना मजबूत

गुजरात रिलीज़ प्लेयर-IPL-2024

Yash Dayal
KS Bharat
Shivam Mavi
Urvil Patel
Pradeep Sangwan
Odean Smith
Alzarri Joseph
Dasun Shanaka
Hardik Pandya (Traded to MI)

गुजरात संभावित 11-IPL-2024

Wriddhiman Saha(w)
Shubman Gill
David Miller
Dasun Shanaka
Rahul Tewatia
Rashid Khan
Mohammed Shami
Noor Ahmad
Darshan Nalkande
Mohit Sharma
Vijay Shankar

देखना यह है की ऑक्शन में गुजरात की नजर कौन से प्लेयर्स पे रहती है ,इस साल काने विल्लियम्सन के रहने से टीम को मिडिल आर्डर में मजबूती मिलेगी ,
क्या टीम स्टार्स पे दाव लगाएगी यार फिर कोई बैटर की तरफ जाएगी!

क्या चेन्नई और मुंबई को टक्कर दे पायेगी गुजरात ?

Share the Post:

Related Posts

Join Our Newsletter