पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका- World Cup-2023:रोमांचक मुकाबला में साउथ अफ़्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया!

South Africa Vs Pakistan World Cup-2023:आज का मैच पाकिस्तान के लिए करो या मारो का मैच था ,टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बैटिंग करने का निर्णय लिया!

पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका- World Cup-2023:Pakistan Batting


पाकिस्तान के तरफ से ओपनिंग करने आये Shafique केवल 9 रन बना कर मार्क जनसेन सीकर बने इमाम -उल -हक़ भी कुछ खास नहीं कर पाए
केवल 12 रन पर ही मार्क जनसेन की गेंद पर क्लासें को कैच थमा गए !

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने अच्छी पारी खेलते हुए अपने टीम के लिए 50 रन जोड़े रिज़वान 31 ,सऊद शकील 52 सादाब खान 43
के बदवलत पाकिस्तान ४। 4 ओवर में 270 रन जोड़ी !

पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका- World Cup-2023:South Africa Bowling

साउथ अफ़्रीका के गेंदबाजी की बात करे तो शुरुआती झटके मार्क जनसेन ने दोनों ओपनर को वपन भेज कर दिलाया , मार्क जनसेन ने 9 ओवर में ४१ रन देकर 3 विकेट झटके !

साउथ अफ़्रीका से सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करने में शम्सी जो की 10 ओवर में 60 रन देकर 4 विकेट लिया ,वही गेराल्ड कोएट्जी ने भी 2 विकेट और लुंगी अगड़ी ने 1 विकेट अपने नाम किया !

पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका- World Cup-2023:South Africa Batting

साउथ अफ़्रीका की बल्लेबाजी की बात करे तो ,ओपनिंग करने आये “Temba Bavuma” 28 क्विंटन दे कॉक ने 24 रन जोड़े वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म में दिखे आइडें मारक्रम ने 91 महत्वपूर्ण रन जोड़े!

अंततः मैच बहुत रोमांचक हुयी ,साउथ अफ़्रीका अपनी 9 विकेट खो चुकी थी अभी भी 8 रन बनाने थे ,साउथ अफ़्रीका के तरफ से बैटिंग कर रहे
केशव महाराज 7 और तबरेज़ शम्सी के 4 रन की योगदान से साउथ अफ़्रीका मैच अपने नाम किया!

South Africa Vs Pakistan World Cup-2023

पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका- World Cup-2023:Pakistan Bowling

पाकिस्तान की बोल्लिंग भी अच्छी रही ,शाहीन अफरीदी 10 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया ,वही हरिस रउफ ,मोहम्मद वसीम जूनियर ,उसमे मीर दो ,दो विकेट झटके !

पाकिस्तान लगातार 4 मुकाबला हार कर लगभग वोर्ल कप से बहार हो चुकी है !
पॉइंट टेबल की बात करे तो सबसे टॉप पर इंडिया ,वही दूसरे पायदान पर साउथ अफ़्रीका बना हुए है !

Share the Post:

Related Posts

Join Our Newsletter