South Africa vs Bangladesh

आईसीसी विश्व कप 2023 में अपने पहले चार मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने तीन में जीत हासिल की है। उन्होंने अपनी सभी जीतों में शानदार बल्लेबाजी की, बड़े स्कोर तक पहुंचे, दो बार 300 रन की बाधा को पार किया (399 रन के विशाल स्कोर सहित), और एक बार 400 से ऊपर गए। जब ​​उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ खेला, तो उनका टर्नअराउंड सबसे प्रभावशाली था। यह एकमात्र मौका था जब उन्होंने स्कोर का पीछा करने का प्रयास किया लेकिन केवल 38 रन पीछे रह गए।

SA vs BD:24 OCT 2023

South Africa आईसीसी विश्व कप 2023

पिछले चार मुकाबलों को देखे तो दोनों टीमें दो दो के बराबरी पर है ,लेकिन आज के मुकाबले में साउथ अफ़्रीका ने जोरदार बैटिंग करते हुये बांग्लादेश के सामने 382 रन का बड़ा स्कोर रखा !
जिसमें “दे कॉक ” ने शानदार पारी खेलते हुए 140 बॉल में 174 रन बनाये ,जिसमें 15 चौके और 7 छके है ,स्ट्राइक रेट की बात करे तो 124.29 की है !
जिसमें मरकाराम की योगदान 60 की है और क्लासें  शानदार  पारी खेलते हुए 90 रन केवल 49 गेंदों में जोड़े !
मिल्लर का भी शानदार योगदान रहा उन्होंने 15 गेंदों में 34 रन जोड़े 226.67 की स्ट्राइक रेट से !

Bangladesh आईसीसी विश्व कप 2023

बांग्ला देश केवल 233 ही बना पायी जिसमें सबसे ज्यादा योगदान महमुदुल्लाह का 111 रन का है ,बांग्लादेश की टीम 46.4 ओवर में आल आउट हो गयी

 

 

Share the Post:

Related Posts

Join Our Newsletter