आज कोलकत्ता के ईडन गार्डन में South Africa VS India के बीच मैच खेला गया ,आपको बता दे की विराट कोहली ने अपना 49 शतक बनाया
कोहली ने अपना पहला शतक भी कोलकाता के ईडन गार्डन में ही बनाया था !
इस तरह विराट कोहली ने ODI में सच्ची तेंदुलकर के बड़ा शतक जार दिया!
Table of Contents
South Africa VS India:India Batting
इंडिया ने टॉस जित कर बैटिंग करने का फैसला किया ,ओपेनिंग करने आये रोहित शर्मा और शुभमन गिल सुरु के 5 ओवर में 62 रन जोर लिए ,
रोहित के आतिशी बल्लेबाज़ी के कारण भारत को अच्छी शुरुआत मिली !
रोहित शर्मा ने केवल 24 बॉल में 6 चौका और 2 छके लगाकर 40 बना दिया ,वही सुभमन गिल आज भी ज्यादा देर नहीं रुक पाए ,उन्होंने 24 बॉल में 23 रन बनाया!
रोहित के आउट होने के बाद 3 नंबर पर आये विराट ने शानदार पारी खेलते हुए अपना 49 वा शतक बना डाला ,कोहली ने 121 बॉल में 101 नॉट आउट रहकर टीम के लिए जोड़े !
श्रेयस िएर ने 77 जोड़े ,राहुल आज सस्ते में निपट गए ,लेकिन राहुल के बाद सूर्य कुमार यादव ने एफ्फेक्टिव पारी खेला ,14 बॉल में 22 रन और रविंद्र जडेजा ने भी 29 रन केवल 15 बॉल में ही बना डाला !
इस तरह भारत कुल 50 ओवर में 326 ,5 विकेट पर जोड़े ,साउथ अफ्रीका के जित लक्छ्य 327 था !
South Africa Vs India:India Balling
साउथ अफ्रीका आयी बैटिंग करने ,उनके ओप्पेनेर कीटों और बामुमा ने अच्छा शुरुआत नहीं देते हुये जल्दी पवेलियन लौट गए ,वही भारत के तरफ से पहला विकेट मोहमद सिराज ने क्विंटन के रूप में दिलाया !
उसके बाद आये बॉलिंग करने मोहमद शमी ने 2 विकेट झटके ,बात अगर एफ्फेक्टिव बॉलिंग की करे तो रविंद्र जडेजा ने शानदार बॉलिंग किया !
उन्होंने 9 ओवर में केवल 33 रन देकर 5 विकेट झटके ,वही कुलदीप यादव ने भी 2 विकेट लिया !
इस तरह भारत ने अफ्रीका को केवल 27 ओवर में 83 रन पर आल आउट कर दिया ,भारत अभी पॉइंट टेबल में पहला स्थान पर है वही अफ्रीका दूसरे पर बन हुआ है !
भारत और अफ्रीका दोनों ही सेमि फाइनल के लिए क्वालीफाई हो चुके है ,अब लड़ाई केवल दो टीम का है ,उसके रेस में नेज़लैंड और ऑस्ट्रेलिआ है !