World Cup:मैक्सवेल का मैक्सिमम देख कर दूसरी टीम की बढ़ी टेशन

मैक्सवेल का मैक्सिमम देख कर दूसरी टीम की बढ़ी टेशन

World Cup

मैक्सवेल की विश्व कप 2023 में पहला सतक , आज मैक्सवेल का बल्ला ऐसा बोला की दूसरी टीम में खलबली मच गई है
केवल 40 बॉल में 100 रन बना कर ,विश्व कप में सबसे तेज शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने
मैक्सवेल ने केवल ४४ बॉल में १०६ रन का धुँवाधार पारी खेला जिसमें ९ चौका और ८ छक्के शामिल है

मैक्सवेल की इस योगदान से ऑस्ट्रेलिआ ५० ओवर में ३९९ रन का बड़ा लछया रखा

वार्नर ने दी बोलेरो को वार्निंग

वार्नर ने ९३ बॉल में १०४ रन की शानदार पारी खेलते हुए ११ चौका और ३ छका लगाया ,वही स्मिथ ने व् ७१ रन की शानदार पारी खेली
पांच बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिआ अपने रंग में दिख रही है

बॉलिंग की बात करे तो ऑस्ट्रेलिआ ने २१ ओवर में केवल ९० रन पर नेथरलैंड की पारी सम्पत कर दीस्टार्स ने ४ ओवर में २२ देकर १ विकेट लिया ,जोश हैलीवूड ने भी १ विकेट झटके और पैट कम्मिंस ने ४ ओवर में १४ रन देकर १ विकेट लिया
सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के तरफ से ज़म्पा ने झटके ३ ०वेर में केवल ८ रन देकर ४ विकेट अपने नाम किया इकॉनमी भी शानदार रही केवल । ४० की
इस जित के साथ ऑस्ट्रेलिआ ५ मैच में ३ जित हासिल कर चौथा स्थान पर अपनी जगह बना ली है

Share the Post:

Related Posts

Join Our Newsletter